Application in Hindi Format – अनुरोध व प्रार्थना पत्र हिंदी में
Application in Hindi : हमें कभी न कभी प्रार्थना और अनुरोध पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। यदि आप ठीक और सही तरीके से पत्र लिखेंगे, तभी सामने वाला व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। और सही निर्णय लेने में आसानी होगी।
यदि आप भी अनुरोध व प्रार्थना पत्र हिंदी में सही तरीके से कैसे लिखे जानना चाहते है। तो आप भी इस लेख को पूरा पढ़े। इसमें हमने प्रार्थना पत्र (Application in Hindi Format) कैसे लिखा जाता है, से जुडी सारी जानकारी देने की पूर्ण रूप से कोशिश की है।
अनुरोध पत्र क्या है ? (Application in Hindi Format)
जब आप किसी भी विषय पर, उसी विषय से सम्बंधित विभाग से जुड़े व्यक्ति या संस्था से, पत्र द्वारा अनुरोध करते है, तो उसे अनुरोध पत्र/आवेदन पत्र (Application) कहा जाता है।
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को, महाविद्यालय के प्राचार्य को, बैंक के शाखा प्रबंधक को, थाने के थाना प्रभारी को, आदि। कभी न कभी आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए हम पत्र लिखना होता है।
आवेदन पत्र [Application] क्यों लिखते है?
आवेदन पत्र, हम किसी भी मांग/प्रार्थना को स्वीकार करने के लिए लिखते है। हमें अपने दैनिक जीवन में कई सरकारी कार्यालयों और अधिकारियो से अनुरोध या सिपारिशे करनी पड़ती है। तो ऐसे में हम एक पत्र लिखते है जिसे Application भी कहते है।
एप्लीकेशन (Application) को हिंदी में लिखने का सही तरीका (How to write application in Hindi)
सेवा में ,
———(यहाँ पे जिस अधकारी के लिए लिखना है उसका नाम या पद, उधारणतः प्रधानचर्या/प्राचार्य)
———(यहाँ पे संस्था का नाम, उधारणतः किड्स पब्लिक स्कूल)
———(जहा संस्था है उसका नाम, उधारणतः ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार)
विषय : विषय के आगे जिस भी विषय पर आप लिख रहे है उसका अधिक से अधिक शार्ट में विवरण लिखे)
महोदय/महोदया, (जिसको पत्र लिखना है यदि वो पुरुष है तो महोदय और यदि स्त्री है तो महोदया का प्रयोग होगा)
(यहां पर अपना कारण चार से छः पंक्तियों में लिख सकते है। या उससे अधिक भी)
आपका विश्वासपात्र
नाम:- (अपना नाम लिखे)
रोल नंबर:-
कक्षा:-
दिनांक:-
नीचे दी गयी तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है की आप किस तरह अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र (Application for leave in Hindi) लिख सकते हैं।

इन बातो को ख़ास तोर पर रखे ध्यान
1. जैसा की आप देख पा रहे होंगे चित्र में बाईं ओर से सीधी रेखा में लिखा गयी है, याद रखिये यही सही तरीका है। यही application को ओर अधिक सुन्दर बनता है और इससे पाठक भी अधिक प्रभावित होते है।
2. आवेदन पत्र हमेशा साफ़-साफ़ ही लिखे ताकि पाठक को हस्तलिखित शब्दो को समझने में आसानी हो।
4. यदि आप किसी समस्या पर लिख रहे है तो आपकी समयस्या एकदम जायज होनी चाहिए।
5. आवेदन हमेशा काम से काम और 4 से 5 पंक्तियों में बहुत ही अच्छा माना जाता है
अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लेखन (Leave application)
सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य जी
पी. जी. इण्टर कॉलेज ऋषिकेश
(देहरादून)
विषय: आस्वस्थ्य होने के कारन अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि अशोक कुमार आपके विद्यालय की कक्षा 12th, A का छात्र हूँ। मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ, इसी कारण विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
कल डॉक्टर द्वारा जाँच करवाने पर पता चला की मुझे अभी तीन दिन तक घर पर आराम करना होगा।
कृपया मुझे तीन दिन का अवकाश (08-06-22 से 10-06-22) प्रदान करने का कष्ट करे। मैं आपका सदा आभारी रहुँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम-
कक्षा-
अनुक्रमांक-
दिनांक-
ऑनलाइन कक्षा में किसी काराणवंस उपस्थित न हो पाना कॉलेज को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान कोऑर्डिनेटर
पी.जी.आई.टी
कानपुर नगर
विषय: ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित न होने पर
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं मेघा रावत आपकी कक्षा की छात्रा हूँ। अचानक से तबियत ख़राब हो जाने के कारन मैं कल आपकी ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो सकी, जिसके कारण मुझे अगले होने वाले ऑनलाइन टेस्ट देने से रोक दिया गया है। मैं क्षमा प्रार्थी हूँ की मैं पहले से आपको सुचना किये बिना अनुपस्थित रही।
अतः मैं ऐसी गलती दुबारा न दोहराने का वादा करती हूँ। मैंने अपने दोस्त राहुल की मदत से अपना छूटा हुआ कार्य पूर्ण कर लिया है, कृपया मुझे ऑनलाइन टेस्ट देने की अनुमति दीजिये; आपकी अति कृपा होगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
मेघा रावत
रोल नंबर: …….
कक्षा:- बी.एस.सी. नर्सिंग (2nd year)
स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन पत्र (Application For Teaching Job)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
पी.एस.के. इण्टर कॉलेज
ऋषिकेश, देहरादून
विषय:- टीचर जॉब के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मेरा नाम राहुल सेमवाल है। मैंने आपके विद्यालय का विज्ञापन कल अखबार पेपर में पढ़ा जो शिक्षक भर्ती के लिए था।
मैंने अंग्रेजी में 1st डिवीज़न से M.A. पास की है, मुझे अंग्रेजी पढ़ाना बहुत ही पसंद है, यह मेरा सौभाग्य होगा की मैं आपके महाविद्यालय में पढ़ा सकू।
मैंने अपने बारे में पूरी जानकारी और जरूरी दस्तावेज इस पत्र में संलग्न कर दिए है।
अतः यदि सब कुछ आपके अनुकूल हो तो कृपा मुझे इंटरव्यू के लिए जरूर बुलाये मैं आपका सदा आभारी रहुँगा।
एक समाजसुधारक
राहुल सेमवाल
मोबाइल नंबर:……
ईमेल:….@gmail.com
ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रधानाचर्या को प्रार्थना पत्र (Application in Hindi for Receiving Transfer Certificate)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्या जी
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल
दिल्ली
विषय: ट्रांफर सर्टिफिकेट हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
निवेदन है की मैं आकाश सिंह आपके विद्यालय की कक्षा 6 का छात्र हूँ, और आपको बताना चाहता हूँ की मेरे पिता जी का ट्रांसफर देहरादून में हो गया है इसलिए हमें पुरे परिवार के संग देहरादून में शिफ्ट होना पड़ेगा। इसी कारन से मैं अपने आगे का अध्यन (पढाई) इस विद्यालय में करने में असमर्थ रहुँगा। और दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C.) की आवश्यकता पड़ेगी।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे अगले हफ्ते तक ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे मैं आपका सदा ऋणी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आकाश सिंह
रोल नंबर :- 02
कक्षा :- 06
दिनांक :- (08 -06 -22)
Final Words
तो दोस्तों ये थे सबसे ज्यादा और जरुरी पढ़ने वाले प्रार्थना या अनुरोध पत्र। यदि आपका Application इस पोस्ट में नहीं मिलता है तो आप हमें Comment box में Comment करके जरूर बताये हम आपके लिए जरूर Comments किये हुए Applications लिखेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों या Social Platform जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर-जरूर Share करे ताकि आपकी तरह अन्य लोग भी इस post की मदत से लाभ उठा सके, धन्यवाद।
इसे भी पढ़े